Kanwar Yatra Row: आधार कार्ड चेकिंग पर बवाल, सांप्रदायिक तनाव का खतरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 05:58 PM (IST)
कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा दुकानों और होटलों में आधार कार्ड की जांच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने नोटिस भी जारी किया है. एक पक्ष का कहना है कि संविधान सभी को अपना त्योहार मनाने की इजाजत देता है और कानून का पालन करना चाहिए. उनका तर्क है कि किसी को भी आधार कार्ड मांगकर जांच करने का अधिकार नहीं है, खासकर यदि वे प्रशासन या पुलिस से संबंधित नहीं हैं. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि लोग अपनी पहचान क्यों छिपा रहे हैं और दुकानों के नाम गलत क्यों बता रहे हैं. उनका आरोप है कि कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठानों की पवित्रता को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस विवाद से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करने की बात भी कही गई है. उत्तर प्रदेश में सरकार ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.