Kanwar Yatra: Haridwar में Ganga में जानलेवा Reel छलांग, प्रशासन पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 11:42 AM (IST)
हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, इसके बावजूद युवा अपनी जान जोखिम में डालकर पुलों से छलांग लगा रहे हैं. ये युवक सोशल मीडिया पर 'रील' बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हरकी पैड़ी के पास के पुल पर मेला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि पुलों पर खड़े न हों और छलांग न लगाएं, लेकिन इसके बावजूद युवा लगातार गंगा में कूद रहे हैं. गंगा में पानी का बहाव तेज होने के कारण यह हरकत जानलेवा साबित हो सकती है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को जगह-जगह मुस्तैद किया गया है और स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा पर नजर रख रही है. इतनी सुरक्षा और चेतावनी के बावजूद युवाओं का रील बनाने के लिए पुल से छलांग लगाना कई सवाल खड़े कर रहा है. प्रशासन की ओर से इन युवाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है.