Kanwar Yatra: 'कांवड़िए बेरोजगार' बयान पर भड़की बहस, आस्था पर सवाल? UP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 06:42 PM (IST)
टीवी डिबेट में कांवड़ यात्रा को लेकर तीखी बहस देखने को मिली. एक वक्ता ने कांवड़ यात्रा को देश में बेरोजगारी का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "कावड़ इस देश में बेरोजगारी को परिलक्षित करती है." इस बयान पर दूसरे वक्ता ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि लाखों कांवड़ यात्री आस्था के साथ यात्रा करते हैं और सभी को बेरोजगार कहना गलत है. बहस के दौरान नमाज़ और मोहर्रम जैसे अन्य धार्मिक आयोजनों से तुलना भी की गई. सड़कों पर यातायात जाम और व्यवस्था के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. एक वक्ता ने कांवड़ यात्रा के लिए विशेष लेन आरक्षित करने और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए, जबकि दूसरे ने धार्मिक आस्था का सम्मान करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की. यह बहस धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था और समान व्यवहार के महत्व को रेखांकित करती है.