Kanwar Yatra 2025: आस्था की आड़ में उपद्रव, क्या कांवड़ियों को बदनाम करने की साजिश? Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 06:18 PM (IST)
कांवड़ यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है, जिसमें करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर महादेव को अर्पित करने के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पवित्र यात्रा के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा सड़कों पर उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आई हैं. हरिद्वार, सहारनपुर और अमरोहा से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिनके कारण कांवड़ यात्रा पर सवाल उठ रहे हैं. एक पक्ष ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ लोग कांवड़ियों को आतंकवादी तक बता रहे हैं और उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. बहस में यह भी सवाल उठा कि क्या कुछ मुट्ठीभर लोगों की करतूतों की वजह से पूरी यात्रा को बदनाम करना उचित है. चर्चा में यह बात भी सामने आई कि मुसलमान भाई भी कांवड़ यात्रा के दौरान सेवा कार्य करते हैं.