Kanwar Yatra: Amit Shah को BJP MLA की चिट्ठी, Meat-Liquor Shops बंद करने की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 02:26 PM (IST)
सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी. दिल्ली के जंगपुरा से BJP विधायक तरविंदर सिंह मारवा ने गृहमंत्री Amit Shah को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने कांवड़ मार्ग पर शराब और मांस की दुकानें बंद करने की मांग की है. विधायक तरविंदर सिंह मारवा का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान पवित्रता बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए कांवड़ मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा कि यह यात्रा बड़ी कठिन है और श्रद्धालु नंगे पैर 20 से 40 किलोमीटर तक चलते हैं. उनका कहना है कि यह उनका नैतिक बयान है, पार्टी का बयान नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम इस बार इस पर काम कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि इसमें कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा कि "किसी भी हालत में दुकानें बंद होगी." विधायक ने यह भी बताया कि केंद्रीय गुरु सिंह सहब के गुरुद्वारों और सेवादारों के माध्यम से कांवड़ियों के लिए अमृत, मीठा पानी और रहने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में इस बार नेम प्लेट का मुद्दा पूरे जोर-शोर से उठाएंगे और पूरी मार्केटों में भगवा कलर के लिए भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएंगे.