Kanpur Blast: कानपुर में स्कूटी धमाके की जांच में बहुत बड़ा खुलासा | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 11:18 AM (IST)
कानपुर के बिसाती बाजार इलाके में बीती रात एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में आठ लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाका एक चोरी की स्कूटी में हुआ था, जिसका इस्तेमाल अवैध पटाखों की सप्लाई के लिए किया जा रहा था। यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स से चोरी हुई थी। स्कूटी मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई थी। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मौके पर "लो इंटेंसिटी का एक्स्क्लूसिव मिला है, जिसमें पटाखे के होने के पूरे सबूत हमारे पास हैं। इसलिए हम उन्हें खंडन कर रहे हैं कि ये किसी भी प्रकार की आतंकवादी, विघटनकारी, किसी भी प्रकार की घटना नहीं है।" पुलिस ने दो गोडाउन सील किए हैं और 18 दुकानों में तलाशी अभियान चलाया है।