बाबा की भक्ति से मिलेगी वोट की शक्ति ? | Kamal Nath | Baba Bageshwar Row | Dhirendra Shastri
ABP News Bureau | 13 Feb 2023 01:58 PM (IST)
Kamalnath In Bageshwar Dham: भारतीय जनता पार्टी की तरह अब कांग्रेस भी हिन्दुत्व की राह पर चलती हुई नजर आ रही है. बीते दो दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सीएम के गढ़ सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. यहां कमलनाथ ने भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन कर चुनावी शंखनाद किया था. वहीं सोमवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कांग्रेस के ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह विरोध जता चुके हैं.
बता दें कि चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रदेश में सभी वर्ग, जाति, धर्म को साधने के प्रयास में जुटी है. अब तक भारतीय जनता पार्टी धार्मिक राह पकड़कर 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता अपने पास ही रखने का प्रयास कर रही थी तो वहीं अब इसी मार्ग पर कांग्रेस भी चल पड़ी है.