Jyotiraditya Scindia on Budget : '5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति'- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समझाया बजट | ABP NEWS
केंद्रीय बजट 2024 में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स छूट का ऐलान किया गया है. इससे लगभग 45 करोड़ लोगों को फायदा होगा. सरकार ने कृषि, युवा और गरीब वर्ग पर भी ध्यान दिया है. विपक्ष इसे चुनावी बजट बता रहा है, लेकिन सरकार का कहना है कि यह देश के विकास के लिए है. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल ग्रोथ पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि नए टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को एक भी रुपये टैक्स देने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा, सैलरिड टैक्स पेयर को स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 12 से 16 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 15 फीसदी, 16 से 20 लाख रुपये के सालाना इनकम पर 20 फीसदी. बजट पर केन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से खास बातचीत