अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर JP नड्डा का संदेश, योग से मिलते हैं अनगिनत फायदे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Jun 2025 09:32 AM (IST)
International Yoga Day पर Delhi में स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने बताया योग से कितने फायदे होते हैं? अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "हमको अपने जीवन में योग अपनाना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसको शामिल किया है. एम्स में भी आयुष विभाग को शामिल किया है. Aiims दिल्ली में भी इंटेग्राटेड सेंटर चलाया जा रहा है."