Jharkhand Train Derailment: चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में दो की मौत, 20 घायल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jul 2024 09:39 AM (IST)
Jharkhand Train Derailment: झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना में शामिल लोको मोटिव का नंबर 37077 है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व सिंहभूम और सराय केला के डीसी को तत्काल घायलों के इलाज के लिए समु चित व्यव स्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घाय लों तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ इसकी जानकारी भी मुहैया कराएं.