JDU ने जातीय जनगणना को लेकर BJP पर उठाए सवाल
ABP News Bureau | 07 Aug 2021 04:04 PM (IST)
जेडीयू नेता निखिल मंडल ने एबीपी न्यूज से कहा कि मंडल कमीशन को लेकर जो सिफ़ारिशें हैं, उसमें कुछ लागू हुई और कुछ किताबों में हैं. जेडीयू भी मांग करती है कि सभी सिफारिशें लागू हों. लेकिन आरजेडी मंडल आयोग को सामाजिक न्याय के आड़ में पारिवारिक न्याय का एजेंडा बना चुकी है. आरजेडी अपने इस पोलिटिकल टूल को समय दर समय इस्तेमाल करती है. जातीय जनगणना पर निखिल मंडल ने कहा कि बीजेपी जवाब दे कि सर्वसम्मति के बाद पीछे क्यों हट रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा से इसकी मांग की है.