Jammu Kashmir Terror Attack Update: इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट पर ये 2 इलाके ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jun 2024 04:54 PM (IST)
जम्मू के डोडा जिले के गंडोह इलाके में बुधवार (12 जून) को आतंकियों ने एक पुलिस वाले पर फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना में पुलिसकर्मी घायल हुआ है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं जम्मू और राजौरी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीते चार दिनों में जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चार एनकाउंटर हुए हैं. जम्मू पुलिस की मानें तो बुधवार की शाम करीब 8:20 पर डोडा जिले के गंडोह इलाके के कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए हैं. इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुछ देर तक फायरिंग हुई और अब सुरक्षा वालों ने पूरे इलाके को घेर कर रखा हुआ है.