Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बादल फटने से तबाही | ABP News | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Aug 2024 02:02 PM (IST)
ABP News: देश के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार..आज भी हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश..हिमाचल के रामपुर में फटा बादल..हाई-वे का 30 मीटर हिस्सा धंसा...इलाके में बिजली भी गुल..राहत और बचाव के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना..जयपुर के फागी तहसील में बांध टूटने से मचा कोहराम..स्कूलों में फंसे 37 बच्चों और 6 स्टाफ को SDRF की टीम ने बचाया.. वहीं, पहाड़ों पर भी लगातार बारिश के चलते तबाही मची हुई है..जम्मू के पुलवामा में बादल फट गया है..राजपोरा इलाके में बादल फटने से तबाही मच गई है..लोगों के घरों में पानी भर गया है. देखिए पूरी अपडेट एबीपी न्यूज पर..