Jammu Kashmir Attack: मुठभेड़ में CRPF जवानों ने मार गिराया दूसरा आतंकी | ABP News |
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 12 Jun 2024 02:50 PM (IST)
ABP News: जम्मू कश्मीर में तीन दिन में हुए तीन आतंकी हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सबक सिखाने की ठान ली है. मंगलवार रात (11 जून 2024) से बुधवार (12 जून 2024) तक अलग-अलग जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है. एनकाउंटर में जहां एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है, तो वहीं अलग-अलग जिलों में सर्च ऑपरेशन में कई संदिग्ध लोगों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है. कठुआ हमले में घायल हुआ सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकी के पास से पाकिस्तान के हथियार और कैश बरामद हुआ है.