Jammu Flash Flood: जम्मू में तवी नदी में अचानक आई बाढ़
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Jun 2025 01:49 PM (IST)
जम्मू में तवी नदी में अचानक बाढ़ आने से एक शख्स नदी के बीचो बीच फंस गया है. वह पिछले करीब आधे घंटे से एक पिल्लर और रस्सी के सहारे जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा है. शमदीन ने बताया कि "कोई बंदा ही नहीं आया, इधर ताबी यह लोग आया रहे और बंदा फंस रहा है वहाँ से घोड़े तीन भीग गए। नीचे बह गए घोड़े दिन चले गए।
तवी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंस गया. एबीपी न्यूस की खबर के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया. SDRF जवान ने रस्सी नुमा सीढ़ी के सहारे नीचे उतरकर फंसे शख्स तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला. तवी नदी में इस तरह का रस्सी से बचाव अभियान पहली बार देखा गया है.