Jaipur Hospital Fire: अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 08:14 AM (IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में देर रात आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। यह हादसा ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल के न्यूरो ICU वार्ड के स्टोर में हुआ, जहाँ शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लगा। हादसे के वक्त ICU में 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से पांच की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि "वहाँ पर अग्निकांड की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। पहले ही उनको बताया जा रहा था स्टाफ को कि वहाँ से ऐसे धुआं उठ रहा है, कुछ भूमांस से आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी अनदेखा कर दिया गया। अनसुना कर दिया गया।" परिजनों ने यह भी बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल का स्टाफ भाग गया और उन्हें खुद अपने मरीजों को बाहर निकालना पड़ा। इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।