Jaipur Hospital Fire: SMS Hospital के ICU में आग, 6 मरीजों की मौत, स्टाफ पर गंभीर आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 06:50 AM (IST)
जयपुर के SMS Hospital के Trauma Center के ICU में देर रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. आग पर 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग Trauma Center की दूसरी मंजिल के Neuro ICU वार्ड के स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घटना के बाद CM Bhajanlal अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मरीजों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि आग लगने की सूचना देने के बावजूद स्टाफ ने उनकी बात अनसुनी कर दी और मौके से भाग निकला. परिजनों का यह भी कहना है कि मरीजों को 2 घंटे बाद ही शिफ्ट किया जा सका. आग लगने से पूरा वार्ड धुएं से भर गया था, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. एक डॉक्टर ने बताया कि ICU में कुल 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 6 को बचाने के प्रयास विफल रहे और 5 अन्य मरीज अभी भी गंभीर स्थिति में हैं.