Jaipur Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर-ट्रक में टक्कर, LPG सिलेंडरों में धमाकों से दहला इलाका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 08:46 AM (IST)
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक टैंकर और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में तुरंत आग लग गई और उसमें रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और छह से ज़्यादा लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घटना का संज्ञान लिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस हादसे के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दो साल बाद रामपुर में आज़म खान से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात आज़म खान की सेहत का हाल जानने के लिए हो रही है. आज़म खान ने बयान दिया कि अखिलेश यादव सिर्फ उनसे ही मिलेंगे और उनके परिवार का कोई और सदस्य इस मुलाकात में शामिल नहीं होगा. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी जिक्र किया, जिसमें एक 'मुरली चोरी' के मुकदमे में 21 साल की सज़ा और 34 लाख रुपये का जुर्माना शामिल है.