VP Dhankhar Resigns: नीतीश कुमार होंगे अगले Vice President? BJP का 'गेम प्लान'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 01:34 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। हालांकि, आरटीडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया है कि यह इस्तीफा जबरन लिया गया है। मुकेश रोशन के अनुसार, अगला इस्तीफा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होगा। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक बड़े 'गेम प्लान' का हिस्सा बताया है। रोशन का कहना है कि BJP की रणनीति जनता दल यूनाइटेड (JDU) को खत्म करने की है। इस योजना के तहत, उपराष्ट्रपति धनखड़ को इस्तीफा दिलाकर अब नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलाकर उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने की साजिश रची जा रही है। इसके साथ ही, BJP का लक्ष्य JDU के सभी विधायकों और सांसदों को अपनी पार्टी में शामिल करना है। मुकेश रोशन ने यह भी कहा कि BJP चुनाव तक बिहार में अपना मुख्यमंत्री चाहती है, क्योंकि नीतीश कुमार के खिलाफ 'एंटी-इनकंबेंसी' का सर्वे सामने आया है। उनका मानना है कि BJP नीतीश कुमार को 'साइडलाइन' करने के लिए यह साजिश रच रही है।