Dhankhar Farewell: विपक्ष का रात्रि भोज, क्या Jagdeep Dhankhar करेंगे स्वीकार?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 12:10 PM (IST)
पूर्व उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। विपक्ष उनके लिए एक विदाई रात्रि भोज आयोजित करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष ने इस आयोजन के लिए Dhankhar को निमंत्रण भेजा है। हालांकि, Dhankhar ने अभी तक यह निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है। उन्हें Rajya Sabha में विदाई भाषण के साथ औपचारिक विदाई नहीं दी गई थी। विपक्ष का कहना है कि आमतौर पर किसी भी सांसद या सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें सम्मानजनक विदाई दी जाती है, जिसमें प्रधानमंत्री और सदन के नेता सहित सभी लोग विदाई भाषण देते हैं, जो इस बार नहीं हुआ। विपक्ष इस आयोजन के माध्यम से राजनीतिक माहौल बनाना चाहता है और सरकार को घेरने का मकसद रखता है। सूत्रों ने बताया कि विपक्ष प्रधानमंत्री और सरकार के अन्य बड़े मंत्रियों को भी इस रात्रि भोज में आमंत्रित करना चाहता है। इस पूरे मामले पर एक सूत्र ने कहा, "संभवतः वो फिलहाल इससे इस तरह के किसी फेयरवेल डिनर को अवॉइड भी जरूर करना चाहेंगे।"