Rahul Gandhi के हिंदू वाले बयान पर भड़के जगद्गुरु Rambhadraacharya ! | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Jul 2024 03:29 PM (IST)
ABP News: कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से सोमवार (1 जुलाई 2024) को लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिया गया बयान लगातार तूल पकड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) राहुल गांधी से इस बयान के लिए माफी मांगने की मांग कर रही है. बीजेपी ने इसे हिंदू वर्सेज राहुल गांधी बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. इन सबके बीच अब इस विवाद में जगतगुरु रामभद्राचार्य की भी एंट्री हुई है. राहुल के इस बयान से रामभद्राचार्य गुस्से में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी ने संसद में यह गलत बोला है. हिंदू कभी हिंसा नहीं करता है. बीजेपी ने भी कभी हिंसा नहीं की है