J&K Floods: रामबन में बादल फटा, तबाही का मंजर! क्या प्रशासन बेखबर? | Flash Floods
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Apr 2025 05:31 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बादल फटने से भीषण बाढ़ और लैंडस्लाइड हुई, जिससे कोहबाग इलाके में भारी तबाही मची। इस आपदा में कई घर, वाहन और स्थानीय आईटीआई कॉलेज मलबे में दब गए, जबकि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा। एक पीड़ित महिला ने कहा, "हमारा पूरा मकान ही डूब गया... हमारी कोई चप्पल कोई कपड़े तक नहीं बचे, हम क्या करेंगे अब कहाँ जाएंगे?" प्रभावितों ने प्रशासन से मदद न मिलने का आरोप लगाया है, वहीं उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला ने मुआवजे और सहायता का आश्वासन दिया है।