J&K Cloudburst: रामबन में बादल फटा, भारी तबाही, हाईवे बंद
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Apr 2025 12:00 PM (IST)
HINDI NEWS - जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है। इस आसमानी आफत से अचानक आई बाढ़ और मलबे ने कई घरों, दुकानों, वाहनों और एक बड़े होटल को चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ; एक स्थानीय निवासी ने कहा, "बहुत डैमेज हो चुका बहुत नुकसान हो गया सर।" इसके चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गए हैं और चिनाब नदी का पानी भी मटमैला हो गया है।