Cough Syrup: जहरीली कफ सिरप का कहर, WHO ने भारत सरकार से मांगा जवाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 08:22 AM (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच शांति योजना के पहले चरण की घोषणा की है. इस समझौते के तहत सभी बंधकों को जल्द रिहा किया जाएगा और इजराइल अपनी सेना को एक निर्धारित रेखा तक वापस बुलाएगा. ट्रंप ने इसे मुस्लिम देशों, इजराइल और अमेरिका के लिए एक महान दिन बताते हुए मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम बताया. दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत से कफ सिरप के निर्यात पर स्पष्टीकरण मांगा है. बच्चों की मौत की खबरों के बाद देश के कई राज्यों में कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में आरोपी रंगनाथन गोविंदन पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया है, जो श्रीसंत फार्मा से जुड़ा है और फरार है. छिंदवाड़ा में जहरीली कोल्ड ड्रग से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में मेडिकल स्टोर्स हड़ताल पर चले गए हैं. जिला औषधि विक्रेता संघ ने कंपनियों और सरकार पर कार्रवाई की मांग की है.