Israel का हिजबुल्लाह पर रॉकेट अटैक...जंग के एलान से मिडिल ईस्ट 'लहूलुहान' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Aug 2024 09:31 AM (IST)
ABP News: पूरी दुनिया को लग रहा था...कि वॉर वाली टेंशन ईरान और इजरायल के बीच सबसे ज्यादा है.....लेकिन जंग छिड़ गई इजरायल को लेबनान की पावरफुल टेरर ब्रिगेड हिजबुल्लाह के बीच....25 अगस्त की सुबह...इजरायल ने हिजबुल्लाह पर...और हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बहुत बड़ा हमला किया...दोनों ओर से सामने वाले खेमे के बहुत बड़े नुकसान का भी दावा हुआ है...इजरायल की वायु सेना के हमले का जवाब हिजबुल्लाह ने ताबड़ तोड़ रॉकेट दाग कर दिया...हमले के कुछ घंटे बाद हिजबुल्ला का चीफ सामने आया और कहा कि इजरायली सेना का एक खुफिया बेस हिजबुल्लाह के अटैक में नेस्तनाबूद हो गया...गौर करने वाली बात ये है कि ये मिलिट्री बेस तेल अवीव से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर है...तो क्या कल की सुबह...कयामत का नया ट्रेलर रिलीज होने वाला है...