इजरायल फिलिस्तीन युद्ध: इस जंग की वजह से भारत के लिए खड़ी हो रही नई मुसीबत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Oct 2023 08:31 AM (IST)
इजरायल और हमास की जंग... तबाही की रोज़ नई तस्वीर दिखा रही है... नए नए खतरों का सायरन बजा रही है... इन्हीं में से एक है तेल संकट का खतरा... डर है कि लड़ाई अगर लंबी खिंची... या इसमें नए मुल्क शामिल हुए... तो तेल के दाम में आग लग सकती है... तेल के दाम बढ़े तो कई देशों की इकोनॉमी तबाह हो जाएगी... इस डर की वजह है अरब देशों का इतिहास... जो बताता है कि जब भी मिडिल ईस्ट में जंग की आग लगी... तब तब तेल के दाम आसमान पर पहुंच गए... इसकी मार उन देशों पर भी पड़ी... जिनका जंग से कोई वास्ता नहीं था... रिपोर्ट देखिए.