Israel-Iran War Update: तेल अवीव से लेकर तेहरान तक लाशें ही लाशें | Netanyahu | Khamenei
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Jun 2025 10:00 AM (IST)
Israel-Iran War Update: तेल अवीव से लेकर तेहरान तक लाशें ही लाशें | Netanyahu | Khamenei इजरायल और ईरान में छिड़ी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों देश एक दूसरे को बर्बाद करने पर तुले हैं। सैन्य ठिकानों और सरकारी मंत्रालयों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में भी ड्रोन और मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं। तनाव का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है....72 घंटे में ईरान-इजरायल की धरती हिल गई!