Israel Iran War: Middle East Map के जरिए देखें कैसे इजरायल पर ईरान कर रहा ताबड़तोड़ हमले? | Khamenei
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने एक बार नहीं बल्कि बार बार कहा है कि वो ना अमेरिका के आगे झुकेंगे और ना इजरायल के सामने घुटने टेकेंगे...ईरान जिस तरह से इजरायल पर मिसाइल वर्षा कर रहा है...उससे साफ है कि ईरान पहले से ही पूरी तैयारी कर चुका था...कैसे, इसे आप मिडिल ईस्ट के एक मैप को देखकर समझिए... मिडिल ईस्ट के इस मैप में ईरान भी है...इजरायल भी है...और ईरान के आसपास वो देश भी हैं जहां अमेरिका के मिलिट्री बेस है...और इन बेस पर उसके हजारों सैनिक मौजूद है...एयर डिफेंस सिस्टम भी लगे है...अब ईरान जब इजरायल पर मिसाइल दाग रहा है तो इराक, सीरिया, जॉर्डन में बने अमेरिकी बेस से ईरान की मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर गिराया जा रहा है...लेकिन ईरान इतनी बड़ी संख्या में मिसाइल अटैक कर रहा है कि इन देशों में बने अमेरिकी बेस भी ईरान की बहुत सारी मिसाइलों को रोक नहीं पा रहे है...ईरान की कुछ मिसाइलों को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम गिरा भी रहे है...लेकिन फिर भी ईरान की मिसाइलें इजरायल में तबाही मचा रही हैं...जिससे इजरायल को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है