Israel-Iran War: ईरान पर हमले की तैयारी में इजरायल, छिड़ जाएगा World War?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Apr 2024 11:15 AM (IST)
ईरानी हमले के बाद अब इजरायल क्या करेगा, उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी? इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. 13 अप्रैल को ईरान ने 300 से ज्यादा किलर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से लेकर क्रूज मिसाइलें इजरायल पर बरसाईं तो इजरायल धमाकों से गूंज उठा.