ISI Spy Ring: कासिम के बाद भाई अनीस भी गिरफ्तार, 4 साल से कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 May 2025 02:01 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कासिम के भाई अनीस को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। कासिम ने पूछताछ में बताया था कि जब वो पाकिस्तान गया था तो वहाँ ISI के हैंडलर्स ने उससे कहा था कि उसका भाई पहले से उनके लिए काम कर रहा है। अनीस पिछले लगभग 4 साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। पुलिस ने अनीस के फोन को डेटा रिकवरी के लिए लैब में भेज दिया है ताकि उसकी व्हाट्सएप चैट और पाकिस्तान में अपने हैंडलर को भेजी गई जानकारी का पता लगाया जा सके।