क्या साजिश के तहत हो रही है हिंसा ? देखिए ये रिपोर्ट | Masterstroke | Prophet Row
ABP News Bureau | 10 Jun 2022 09:55 PM (IST)
ये हंगामा सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं हुआ... यूपी के दूसरे शहरों में भी हुआ... और देश के कई और हिस्सों में हुआ... ये सवाल उठ रहे हैं कि ये हिंसा किसी साजिश के तहत हो रही है क्या ? क्योंकि हिंसा का यही स्वरूप कानपुर में भी दिखा था..पूरी रिपोर्ट देखिए...