क्या Kim Sharma कर रही हैं Leander Paes को डेट ? Goa की photo हुईं Instagram पर वायरल !
ABP News Bureau | 14 Jul 2021 08:48 PM (IST)
किम शर्मा और लिएंडर पेस क्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे, पर दोनों को गोवा की वायरल हो रही तस्वीरों से तो यही झलक रहा है. किम शर्मा इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रहीं हैं