क्या कोरोना की चेन तोड़ने के लिए संपूर्ण Lockdown की एकमात्र उपाय है? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 03 May 2021 10:32 PM (IST)
भारत में कोरोना संक्रमण मामलों के रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. हर दिन देश में साढ़े तीन लाख से चार लाख के बीच मामले आ रहे हैं. इसे रोक पाने में अब तक सरकार की हर कोशिश नाकाम होती दिखाई दे रही है. देश के कई राज्यों में कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन लगा भी है... लेकिन ये वो नतीजे नहीं दे पा रहे जिसकी जरूरत है. ऐसे में देश की कोविड टास्क फोर्स ने 15 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है. सवाल ये है कि क्या देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा?