कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर माफी हे काफी ही है ?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 05:18 PM (IST)
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री के इस बयान के बाद उन पर दो दिन बाद FIR दर्ज की गई, वह भी अदालत के स्वतः संज्ञान लेने और आदेश देने के बाद. आरोप है कि FIR में भी मंत्री को बचाने की कोशिश की गई, जिसे अदालत ने फिर उजागर किया और पुलिस से FIR को दोबारा ड्राफ्ट करने को कहा. इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कब होगा और मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें पद से क्यों नहीं हटा रहे हैं? BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी इस विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा, "In a matter of seven days she is an icon for young generation not just by press briefing but by her life and legacy of her family. Daughter of Vadodara, Daughter in law, Belagavi, Pride of Bharat."