Iran Isreal Conflict: ईरान के हमलों का इजराइल पर असर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Jun 2025 12:53 PM (IST)
Iran Isreal Conflict: ईरान के हमलों का इजराइल पर असर
इजरायल लगातार ईरान में अटैक कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उसने अराक और खोंडब रिएक्टस के आसपास वाले इलाके में बमबारी शुरू की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने इसके आसपास के इलाके को खाली करने की चेतावनी भी जारी की है. इजरायली सेना ने मध्य ईरान में अराक न्यूक्लियर फैसिलिटी के आसपास 2 किलोमीटर तक खाली करने का आदेश जारी किया है.