Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल जंग की मध्यस्थता के लिए तैयार हैं Putin | Russia
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Jun 2025 03:41 PM (IST)
Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल जंग की मध्यस्थता के लिए तैयार हैं Putin | Russia इजरायल-ईरान जंग को लेकर बड़ी खबर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं पुतिन ट्रंप और नेतन्याहू के संपर्क में हैं पुतिन इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है और वो ये है कि इजरायल और ईरान की जंग रोकने के लसिए पुतिन मध्यस्थता के लिए तैयार हैं....ये बात उन्होंने UAE के प्रेसिडेंट के साथ बातचीत के दौरान कही है...पुतिन ने कहा है कि वो ट्रंप और नेतन्याहू के संपर्क में हैं