IPS Puran Kumar Case: IPS पूरन कुमार केस में आया बड़ा ट्विस्ट | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Oct 2025 05:47 PM (IST)
हरियाणा के आईपीएस ऑफिसर पूरन कुमार की मौत को लेकर इस समय देश में काफी बवाल मचा हुआ है. मौत के कई दिन बीतने के बाद भी उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. उन्होंने 7 अक्टूबर को अपने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में 13 सीनियर अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. चलिए आपको बताते हैं कि पिछले 10 साल में ऐसे कितने मामले आए हैं, जिनमें आईपीएस अधिकारी ने सुसाइड किया और इसके पीछे कारण क्या था?