Milkha Singh को क्यों Bhaag Milkha Bhaag के लिए मिला 1 रुपए का नोट प्यारा था
ABP News Bureau | 19 Jun 2021 03:29 PM (IST)
पंजाब सरकार ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके साथ ही मिल्खा सिंह के सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक का भी एलान किया है. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्षीय मिल्खा सिंह को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव तो आ गई थी लेकिन कल उनकी हालत नाजुक हो गई और उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया. शनिवार की शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.