INS Nistar: नौसेना को मिली नई ताकत, पटना-आगरा में अमानवीयता की हदें पार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 09:18 AM (IST)
भारतीय नौसेना की ताकत में विस्तार हुआ है। नौसेना को आज आई एन एस निस्तार नाम का एक नया जहाज मिला है। यह एक डाइविंग सपोर्ट वेसल है जिसे गहरे समुद्र में गोताखोरी और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बनाया गया है। निस्तार का वजन लगभग 10,500 टन है। इसकी लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर से ज्यादा है। यह जहाज पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से भारत में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है। हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने इसके 75 फीसदी से ज्यादा हिस्सों को भारत में बनाया है। हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड विशाखापट्टनम में इस डाइविंग सपोर्ट वेसल को भारतीय नौसेना को सौंपेगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। "आज से भारतीय नौसेना दुनिया की कुछ चुनिंदा नौसेनाओं की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिनके पास ऐसा डबिंग सपोर्ट वेसल है।" इसके अलावा, पटना के फतुवा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। आगरा में ताजमहल घूमने आए एक परिवार ने बुजुर्ग को कार में बंद कर दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। मथुरा में एक शादीशुदा शख्स ने तीन साल के संबंध के बाद एक लड़की की हत्या कर दी। बांदा में पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है, जिसमें एक महिला प्रेमजाल में फंसाकर शिकार तलाश करती थी। रामपुर में एक दरोगा पर रेप पीड़िता से आपत्तिजनक चैट करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। महोबा में शिव पूजन में न बुलाने पर पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।