CRIME STORY: Sonam का husband Raja का murder, lover Raz का Shillong plan cancel, क्या trap किया?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Jun 2025 02:36 PM (IST)
सोनम ने अपने प्रेमी राज़ के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची, जिसके तहत राजा को इंदौर से शिलॉन्ग ले जाकर मारा गया। राज़ ने राजा को मारने के लिए शिलॉन्ग जाने की योजना बनाई थी और 20 मई को वह आरोपियों के साथ इंदौर स्टेशन भी पहुंचा, लेकिन अंतिम समय में उसने अपना प्लान बदल दिया और इंदौर में ही रुक गया, यह बात सोनम को भी पता नहीं थी। सोनम ने मेघालय पुलिस की पूछताछ में इस साजिश का खुलासा किया है, अब राज़ के इस कदम के पीछे का सच सामने आएगा कि उसने आखिरी वक्त में प्लान क्यों बदला।