Indore: CM Mohan Yadav की कैबिनेट मीटिंग पर उठे सवाल, नहीं थम रहा विजय शाह विवाद
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 03:57 PM (IST)
इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बैठक के एजेंडा और फैसलों को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। खासतौर पर वन मंत्री विजय शाह से जुड़ा विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है। शाह पर लगे कथित आरोपों के बाद से विरोधियों ने मोर्चा खोल दिया है और उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई नेताओं ने मांग की है कि विजय शाह को कैबिनेट से हटाया जाए या जांच के दौरान जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। वहीं, सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस मुद्दे पर राजनीति गरमाती जा रही है और हालात जल्द शांत होने के आसार नहीं दिख रहे।