Indore Murder Case: Sonam Raghuvanshi ने 2 हथियारों के साथ कैसे किया राजा का मर्डर? हुआ खुलासा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 Jun 2025 01:22 PM (IST)
Indore Murder Case: Sonam Raghuvanshi ने 2 हथियारों के साथ कैसे किया राजा का मर्डर? हुआ खुलासा अब बात इंदौर के राजा हत्याकांड की....जिसमें हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं....इस हत्याकांड में आज का अपडेट ये है कि राजा की हत्या में दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया गया है...राजा की हत्या 2 हथियारों से की गई थी ...2 हथियारों से राजा पर तीन वार हुए थे... इस बीच आरोपी सोनम का भाई नार्को टेस्ट को तैयार हो गया है