तनाव घटाए चीन, तभी बनेगा दोस्ती का सीन ! | Indo-China Relations | SCO Meet
ABP News Bureau | 28 Apr 2023 09:04 AM (IST)
India China Meeting: नई दिल्ली में हुई भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात में सीमा तनाव का मुद्दा छाया रहा. गलवान घाटी की घटना के बाद भारत की ज़मीन पर पहली बार हुई दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की इस मुलाकात में भारत ने दो टूक कहा कि रिश्तों की बेहतरी चाहता है तो चीन पहले सीमा से सैनिक मोर्चाबंदी और जमावड़ा खत्म करे.