India's Handshake Snub: पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने पर तिलमिलाए शोएब अख्तर |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 12:10 PM (IST)
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद हुए विवाद का पूरा विश्लेषण. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और भारत ने 128 रन का लक्ष्य हासिल किया. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. मैच के बाद भारतीय कप्तान ने यह जीत भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों को समर्पित की. इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने के मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही, इस वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के उस महत्वपूर्ण फैसले की भी जानकारी है, जिसमें वक्फ कानून के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी गई है, हालांकि पूरे कानून पर रोक लगाने से इनकार किया गया है.