Indian Foreign Policy: Trump का बयान, Modi का जवाब... मीडिया में दोस्त और दुश्मन को लेकर कन्फ्यूजन
एबीपी न्यूज़ | 06 Sep 2025 10:58 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'सीधा सवाल' में संदीप चौधरी ने भारत की विदेश नीति, अमेरिका, चीन और रूस के साथ संबंधों, व्यापार घाटा, टैरिफ विवाद, और मीडिया की भूमिका पर चर्चा की. कार्यक्रम में बताया गया कि अमेरिका ने भारत पर 25% और 50% टैरिफ लगाया, जबकि चीन पर 30% टैरिफ लगाकर 90 दिन का विराम दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन टैरिफ को अतार्किक बताया. भारत का चीन के साथ 8.5 लाख करोड़, रूस के साथ 5 लाख करोड़ का व्यापार घाटा है, जबकि अमेरिका के साथ 3.5 लाख करोड़ का व्यापार अधिशेष है. 'मेक इन इंडिया' के 11 साल बाद भी विनिर्माण क्षेत्र का योगदान घटा है. चर्चा में 'मल्टी-अलाइनमेंट', राष्ट्रीय हित, फार्मा और स्मार्टफोन पुर्जों में चीन पर निर्भरता, और विदेश नीति में यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के संबंधों, गलवान और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं के बावजूद चीन से रिश्तों की बहाली, और अमेरिका से दोस्ताना रवैये के बीच भारत की सुरक्षा और सामरिक हितों पर चिंता व्यक्त की गई.