Afghanistan से देश वापस लौटने पर जानिए क्या बोले भारतीय ?
ABP News Bureau | 22 Aug 2021 06:52 PM (IST)
देश वापस आने के बाद बेहद खुश हैं सब मुस्कुरा रहे हैं बता रहे हैं 15 अगस्त के दिन बहुत ज्यादा डर लग रहा था पर तालिबानियों ने कुछ कहा नहीं. 38 आदमी फंसे थे आराम से निकल आए हमारे कैंप के बाहर तालिबान ने कब्जा किया था पर किसी को कुछ कहा नहीं. लोकल लोग परेशान हैं भारतीयों को कुछ नहीं कहा सभी साथियों को बचाकर गाड़ी चला कर लाने वाले ड्राइवर बता रहे हैं डर लग रहा था खतरनाक जगह थी पर अपनी टीम बचाने के लिए आत्मविश्वास बनाए रखा