Asia Cup के बाद महाकाल की शरण में 'SKY', पत्नी संग उज्जैन में की संध्या आरती
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 07:18 AM (IST)
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एशिया कप में मिली जीत के बाद अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। यादव और उनकी पत्नी ने संध्या आरती में भाग लिया और नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चारण भी सुना। मंदिर पहुंचने पर, उन्होंने पूरे भक्ति-भाव से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। यह यात्रा भारतीय टीम द्वारा एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद हुई, जिसमें उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। सूर्यकुमार यादव के इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही हैं, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भी उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट किया।