Indian Cricket Team T20 Captain: T20 को मिला नया कप्तान, Surya Kumar Yadav संभालेंगे कमान | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jul 2024 11:12 AM (IST)
Indian Cricket Team T20 Captain: भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है. इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. पहले तो हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान माना जा रहा था, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक उपकप्तान के रूप में रहे. ऐसे में हार्दिक का अगला टी20 कप्तान बनना तय था, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट वाकई चौंकान वाली है, जिसमें बताया गया कि हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं.