Lockdown के संकेतों से बढ़ी बेचैनी, जानें क्या है Uddhav के Lockdown के इशारे का 'राज' | Raj Ki Baat
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 08:51 PM (IST)
कोई भी हालात हों. कोई भी बात हो. कोई भी मुद्दा हो. हिंदुस्तान में सियासत हर जगह अपनी जगह निकाल ही लेती है. चाहे वह कोरोना जैसी आपदा हो. सियासत बीमारी पर भी होती है. उपायों पर भी होती है. पहले भी हमने ये सियासत धमाचौकड़ी देखी.