LAC Dispute : चीनी जिद पर भारत की जीत, सेना पीछे हटाने के लिए कैसे मान गया चीन?
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 01:16 PM (IST)
भारत और चीन के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि सेनाओंं को पीछे हटाने पर आपसी समझ बन गई... जानकारों के मुताबिक इसके पीछे सिर्फ सामरिक शक्ति का मुजाहिरा भर शामिल नहीं रहा. बल्कि इसके पीछे गहरी कूटनीतिक समझ की दिखाई गई. देखिए हमारी खास पेशकश - कर्नल दानवीर के साथ.